Spread the love

GRS News India, 27th. August, 2024. गौड़ीय मिशन, बागबाजार में त्रिदिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष्यमें आज बड़े धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का पालन किया गया। प्रातःकाल मिशन परिसर से नगर संकीर्तन आरंभ हुआ जो महानगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः मिशन में आकर पहुंचा । विभिन्न स्थानों से सन्यासी, भक्त, श्रद्धालु एवं भक्त महिलाएं श्रद्धा पूर्वक मस्तक पर कलश लिए हुए नगर संकीर्तन में शामिल हुए। नगर संकीर्तन के उपरांत भक्तों और सन्यासियों ने सारा दिन भजन कीर्तन करते हुए बिताया सायंकाल 5:00 बजे से 7:00 बजे तक धर्म सभा आयोजित की गई थी जिसमें मिशन के आचार्य एवं अध्यक्ष सन्यासी महाराज जी ने भगवान श्रीकृष्ण के अवतरण का माहात्म्य सुनाकर भक्तों का मन मोह लिया। उनके प्रवचन से सभी भक्तगण आनंदित हुए। कलकत्ता उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीश श्री मधुरेश प्रसाद एवं माननीया मंत्री श्रीमती शशि पांजा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे. रात के 10:00 बजे से श्रीकृष्ण के श्री विग्रह का श्रद्धापूर्वक अभिषेक किया गया जो रात के 12:00 बजे जन्मोत्सव के रूप में संपन्न हुआ। मंदिर के अंदर नयनाभिराम सजावट भक्तों को अनायास अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। भजन कीर्तन के साथ भगवान का जन्मोत्सव धूमधाम से पालन किया गया उपस्थित समस्त श्रद्धालुओं को फलाहार प्रसाद दिया गया. सभी श्रद्धालुओं ने भक्ति पूर्वक प्रभु का प्रसाद ग्रहण कर अपने को धन्य महसूस किया।।