Spread the love

GRS News india : सुंदरवन, 26th. November 2024.

दिनांक २३.११.२४ दिन शनिवार को गौड़ीय मिशन ने पश्चिम बंगाल, सुंदरवन के दक्षिण २४ परगना, गोसाबा, पाखीराला उत्‍तर पली एफ. पी. स्‍कूल में हाशिए पर रहने वाले लोगों के लिए मुफ्त नेत्र शिविर आयोजित किया। इस शिवर में 125 लोगों की आंख का परीक्षण किया गया एवं १०० लोगों को मुफ्त में चश्‍मा वितरण किया गया। मिशन के सेक्रटरी भक्ति प्रमोद पूरी महाराज जी के निर्देशन में यह कार्य सम्‍पन्‍न हुआ, मिशन के साथ विशेष रूप से जुड़े डॉ. तापस गांगुली ने लोगों की आंखों का परीक्षण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्‍कूल के प्रधान माननीय सुभाषचंद्र गायन एवं पाखीराला ग्राम पंचायत तथा रांगबेलिया अंचल प्रधान माननीय सुधावेदय मंडल महाशय ने सहयोग किया एवं गौड़ीय मिशन की तरफ से भक्ति मधूप माधव महाराज व ब्रह्मचारी अंनतदेव दास ने विशेष भूमिका निभायी। यह कार्यक्रम प्रात: ११.०० बजे आरम्‍भ हुआ और शाम ४.०० बजे तक चला। जरूरतमंद लोगों ने इस सुविधा का लाभ उठाया। मिशन के सेक्रेटरी भक्ति प्रमोद पूरी महाराज ने समस्‍त लोगों को आशीर्वाद दिया।