
GRS News India : kolkata, 18th February, 2025.
गौड़ीय मिशन, बाग बाजार, कोलकाता की ओर से आयोजित चैतन्य जन्मोत्सव और मेला के पांच दिवसीय कार्यक्रम के चौथे दिन बाग बाजार दुर्गा पूजा सार्वजनीन समिति के ग्राउंड में आज के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए । अपराहन दो से चार बजे तक छोटे भक्त बालकों ने “जैसे चाहो वैसे संजो” प्रतियोगिता में खूब सज धज कर श्री कृष्ण स्वरूप धारण कर हिस्सा लिया । इसके पश्चात मिशन के भक्तों ने जय वंदना और हरी नाम संकीर्तन किया। तदुपरांत 4:30 बजे से 7:00 बजे तक धर्म सभा आयोजित की गई जिसमें आज का प्रमुख विषय था” दैनिक जीवन में चैतन्य महाप्रभु की शिक्षा “इस विषय पर अपना वक्तव्य देने हेतु विभिन्न धर्म स्थानों के धर्मगुरु सम्मिलित हुए थे। चिन्मय मिशन रासबिहारी के श्रीमद् दिवाकर चैतन्य महाराज ने चैतन्य महाप्रभु के उपदेश को समझाया। तलांडू श्री जगन्नाथ मंदिर हुगली के श्री किंकर राम रामानुज जी ने चैतन्य महाप्रभु के उपदेश को बड़ी बारीकी से व्यक्त किया। श्री विवेक घोषाल भागवत उपदेशक सिउड़ी ने भी महाप्रभु के उपदेश को समझाया । इसके अलावा श्री मत् वीर चंद्र गोस्वामी, बंधु गौरव ब्रह्मचारी आदि दिग्गज धर्माचार्यों ने महाप्रभु के जीवन से जुड़ी घटना ओं और उपदेशों को हमारे समक्ष रखा। मिशन के अध्यक्ष एवं आचार्य श्रीमत् संन्यासी महाराज ने चैतन्य महाप्रभु के उपदेश को नाच, गान और कीर्तन के माध्यम से अपनाने का सुझाव दिया, इसके द्वारा ही मोह माया के बंधन से मुक्ति प्राप्त हो सकती है और जीवन को सजा संवार कर आगे ले जाया जा सकता है । भागवत् सभा के उपरांत आज के सांस्कृतिक कार्यक्रम में डॉक्टर हरे कृष्ण हालदार ने मोहक शैली में मृदंग वादन कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। मृदंग की विभिन्न शैलियों को उन्होंने बड़ी बारीकी के साथ प्रस्तुत किया। संगीत की इतनी सुंदर प्रस्तुति कर उन्होंने समस्त भक्तों को खुश किया। अंत में सभी पधारे हुए भक्तों को प्रसाद दिया गया और संन्यासी महाराज ने सबको आशीर्वाद दिया।