
GRS News India : Kolkata, 17th. February, 2025.
गौड़ीय मिशन, बाग बाजार, कोलकाता की ओर से श्री चैतन्य जन्मोत्सव और मेला के तीसरे दिन आज प्रातः काल 9:00 से 12:00 तक गौड़ीय मठ के संस्थापक श्री प्रभुपाद महाराज के 150 वें वर्ष के जन्मोत्सव का पालन किया गया। तदुपरांत अपराहन बेला में 2 से 4:00 बजे तक मृदंग वादन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विभिन्न प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया। इसके पश्चात 4:00 बजे से 4:30 बजे तक जय वंदना और हरी नाम संकीर्तन का श्रद्धा भक्ति पूर्वक आयोजन हुआ। फिर 4:30 से 7:00 बजे तक “चैतन्य महाप्रभु की वाणी की व्याख्या”- प्रभुपाद की दृष्टि में। इस विषय पर पधारे विभिन्न धर्माधिकारियों ने अपने-अपने वक्तव्य रखा जिसमें मिशन के अध्यक्ष एवं आचार्य श्रीमद् भक्ति सुंदर सन्यासी गोस्वामी महाराज ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
तदुपरांत त्रिदंडी स्वामी भक्ति सुधीर संत महाराज ने अपना वक्तव्य रखा उनके पश्चात त्रिदण्डी स्वामी भक्ति प्रभाव महावीर गोस्वामी महाराज श्री महावीर गोस्वामी गौड़ीय मठ के संस्थापक ने अपना वक्तव्य रखा । श्रीमद् अभयानंद वन महाराज मायापुर गौर नगर के स्वामी ने अपना वक्तव्य रखा श्रीमद्भक्ति वेदांत भगवती महाराज ,भागवत महाराज आचार्य और अध्यक्ष श्री कृष्ण कृपा गौड़ीय मठ उत्तर बंगाल सिलीगुड़ी ने अपना वक्तव्य समाहूत सज्जनों के समक्ष प्रस्तुत किया ।
मुख्य अतिथि श्री अजय राय कंपनी सेक्रेट्री थे इसके पश्चात सायं 7:00 बजे से 8:00 तक बाउल संगीत और नाम हठ संघ का कार्यक्रम आयोजित किया गया अंत में मिशन के अध्यक्ष सन्यासी महाराज ने समस्त पधारे हुए भक्तों को आशीर्वाद दिया सबको प्रसाद देकर विदा किया गया।