Spread the love

GRS News India : अहमदाबाद, 21st. March, 2024.   रविशंकर रावल कला भवन , गुजरात राज्य ललित कला अकादमी ,

अहमदाबाद में सुरम्राज्ञी परम आदरणीया लता मंगेशकर जी (दीदी) पर मुख्य रूप केंद्रित 17 वीं “चित्रलतिका” चार दिवसीय एकल चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारम्भ दिनाँक 18 मार्च 2024 सायं श्रीमती अल्का निर्गुणकर द्वारा माँ सरस्वती वंदना की प्रस्तुति एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वल्लन के साथ किया गया ,

इस महत्वपूर्ण अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि – वेजलपुर विधान सभा सीट के विधायक माननीय श्री अमित भाई ठाकर,विशिष्ट अतिथि- अध्यक्ष एवं एम.डी.प्रिंट विजन प्रा.लि.श्री यज्ञेश भाई पंड्या , श्री पद्मनाभ जोशी ,वरिष्ठ चित्रकार श्री अतुल पहिया ,लता दीदी के पूर्व निजी सहायक श्री महेश भाई

राठौर,टाइम्स ऑफ इंडिया के पत्रकार एवं लेखक श्री तुषार , प्रभुणें , सुप्रसिद्ध वाडीलाल आइसक्रीम के (मालिक)संचालक श्री राजेश गाँधी,श्री शैलेश भाई ,चित्रकार श्रीमती अनूजा नवनागे,मुखौटा आर्ट गैलरी संचालक नीलू पटेल जी ,

श्रीमती अंजु नामदेव, नमन नामदेव आदि कलाप्रेमियों ने कलाकृतियों का अवलोकन किया कार्यक्रम संचालन श्रीमती अनूजा नवनागे जी ने किया प्रदर्शनी 21 मार्च तक सुबह 11 बजे से शाम 8 बजे तक रहेगी।