Spread the love

GRS News India : kolkata, 19th. February 2025.
गौड़ीय मिशन, बाग बाजार, कोलकाता द्वारा आयोजित चैतन्य जन्मोत्सव और मेला के पांच दिवस व्यापी कार्यक्रम का समापन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ । 15 फरवरी से आरंभ होकर 19 फरवरी तक 5 दिन भिन्न-भिन्न प्रकार के सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों के द्वारा यह महोत्सव पूरा हुआ ।19 फरवरी को पांचवें दिन कार्यक्रम के आरंभ में जय वंदना और हरी नाम संकीर्तन के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।इसके पश्चात विदाई समारोह आयोजित किया गया। प्रतिदिन विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को उनके भागीदारी के अनुसार पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में मिशन के सचिव भक्ति प्रमोद पुरी महाराज ने कार्यक्रम को संबोधित किया। तदुपरांत हातीबगान रामकृष्ण मिशन वेदांत मठ के महासचिव स्वामी आत्मबोधानंद महाराज ने चैतन्य महाप्रभु के ऊपर अपने विचार व्यक्त किया। आज के कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (प्रधान पीठ) नई दिल्ली केमाननीय न्यायाधीश श्री मनीष गर्ग थे। उन्होंने मिशन के कार्यों की सराहना किया। गौड़ीय मिशन के सहसचिव श्रीपाद भक्ति न्यास न्यासी महाराज ने मिशन की गतिविधियों को विशेष रूप से बताया। अन्य वक्ताओं में श्रीमद् राधा विनोद गोस्वामी ठाकुर महाराज थे। कोलकाता विश्वविद्यालय के तुलनात्मक भाषा विभाग के प्रोफेसर अभिषेक बसु ने इस समस्त कार्यक्रम की प्रशंसा किया और मिशन के कार्यों को विशेष रूप से सराहा । समस्त कार्यक्रम के अंत में देवांगन डांस अकादमी की ओर से भरतनाट्यम नृत्य का विशेष आयोजन किया गया। समस्त नृत्य प्रस्तुत करने वालों ने दक्षता पूर्वक नृत्य किया। 5 दिन तक होने वाले इस कार्यक्रम में अपनी भूमिका का निर्वाह करने वाले समस्त संन्यासी ,ब्रह्मचारी वॉलिंटियर सबको मिशन के अध्यक्ष एवं आचार्य श्रीमद् भक्ति सुंदर संन्यासी महाराज ने आशीर्वाद दिया और सबके मंगल भविष्य की कामना किया। आज कार्यक्रम में पधारे आगत समस्त श्रद्धालु भक्तों को बैठाकर प्रसाद खिलाया गया अंत में संन्यासी महाराज ने सब को आशीर्वाद देकर विदा किया। हर्षोल्लास के साथ यह महोत्सव संपन्न हुआ मिशन के ग्रंथागर विभाग के अध्यक्ष भक्ति रक्षक ऋषिकेश महाराज जी और मिशन के सहसचिव मधुसूदन महाराज जी की इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष भूमिका रही।श्री प्रणवेश मिश्र और सुरेंद्र अग्रवाल ने यह समस्त जानकारी मीडिया तक पहुंचाई।