GRS news India : कोलकाता, 20th July 2024. – भारत के डेयरी सेक्टर में बहुचर्चित मिल्क एवं मिल्क प्रोडक्ट्स का उत्पादन एवं बिक्री करने वाली कम्पनी आनंदा डेयरी लिमिटेड ने कुछ समय पूर्व ही पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर की पावन धरती पर आनंदा के उच्च गुणवत्ता वाले डेयरी उत्पाद जैसे पनीर, फलेवर्ड मिल्क आदि लाँच किये थे। इतनी छोटी समय अवधी में ही आनंदा डेयरी के शुद्ध एवं स्वास्थ्य उपयोगी उत्पादों को कोलकाता के उपभोक्ताओं ने खूब सराहा, जिसके परिणाम स्वरूप आज आनंदा डेयरी के चेयरमैन डॉ. राधेश्याम दीक्षित ने बताया की आनंदा डेयरी के स्वास्थ्य उपयोगी एवं उच्च गुणवत्ता के सभी उत्पाद सम्पूर्ण कोलकाता शहर की हजारों दुकानों पर उपलब्ध हैं। आनंदा डेयरी ने शुद्ध एवं स्वास्थ्य उपयोगी उत्पाद उपलब्ध कराने के साथ साथ प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सैंकडों युवाओं को रोजगार प्रदान करने का कार्य भी किया है। उपभोक्ताओं द्वाग मिली इस सकारात्मक प्रतिकिग्रा के परिणाम स्वरूप आनंदा डेयरी का मनोबल बढ़ा है। परिणाम स्वरूप आनंदा डेयरी ने सम्पूर्ण पश्चिम बंगाल में आक्रामक विस्तार नीति अपनाई है जिसके अन्तर्गत आने वाले समय में 3 लाख लीटर दूध एवं दुग्ध उत्पाद की बिक्री करने का लक्ष्य लिया है, इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लगभग 2 हजार युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा।
आज आनंदा डेयरी निर्यात के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, आनंदा डेयरी के उत्पाद 20 देशों में निर्यात किये जाते हैं। आज लाँचिंग के इस मौके पर आनंदा डेयरी लिमिटेड के चैयरमैन डॉ. राधेश्याम दीक्षित एवं डायरेक्टर श्रीमति सुनीता दीक्षित उपस्थित रहे।